बचपन में ही हो गया पिता का निधन - जानिए आईएस दिव्या तंवर की success story  

दिव्या तंवर ने बिना किसी कोचिंग सेंटर के सिर्फ कितबों और youtube की मदद से upsc की तैयारी की थी

दिव्या तंवर काफी गरीब परिवार से थी. 

2011 में पिता की मृत्यु होने के बाद दिव्या के उपर पुरे परिवार की जिम्मेदारी आ गयी थी 

परिवार को सँभालने की लिए दिव्या तंवर स्थानीय स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी 

upsc की तैयारी के लिए दिव्या तंवर दिन में 8 से 9 घंटे पढाई करती थी 

upsc 2022 में दिव्या तंवर ने 438 वीं रेंक हासिल की

सबसे रोचक बात तो यह है की दिव्या तंवर ने अभी तक किस भी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है

उम्र - 23-26 साल  जन्मदिन - 1996-1999  जन्मस्थान - निम्बी, महेंद्रगढ़, हरियाणा 

आईएस बनने के बाद दिव्य तंवर को अनेक जगहों पर सम्मानित किया गया

दिव्या तंवर के बारे में रोचक बाते जानने के लिए नीचे क्लिक करें