राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी – नेटवर्थ, परिवार,कम्पनी,जीवनी, पोर्टफोलियो

दोस्तों आज हम राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी पढ़ने जा रहे है| आपको यह बता दे की राकेश झुनझुनवाला को भारत में “बिग बुल”(big bull) और वारेन बफेट के नाम से जाना जाता है और “शेयर मार्केट के पिता” कहा जाता है|

राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी – परिचय, नेटवर्थ, कम्पनी

नामराकेश झुनझुनवाला
पेशानिवेशक, व्यापारी
जन्मदिन5 जुलाई 1960
जन्मस्थानहैदराबाद, तेलंगाना
धर्महिन्दू
राशिकर्क
उम्र61
कम्पनीरेयर एंटरप्राइज(rare enterprise)
शौककिताबें पढ़ना, यात्रा करना,

निवेश करना

नेटवर्थ4.6 अरब डॉलर

राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी, परिवार

इनका परिवार (पूर्वज) झुंझुनु में रहता था| इनके पिता राधेश्याम झुनझुनवाला INCOME TAX OFFICER थे|  पिताजी को शेयर वह शेयर मार्केट में निवेश भी करते थे| राकेश झुनझुनवाला के एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है| उनकी पत्नि का नाम  रेखा झुनझुनवाला है और इनके तीन बच्चे भी है|

पिता का नामराधेश्याम झुंझुनवाला
माता का नामउर्मिला झुनझुनवाला
पत्नि का नामरेखा झुनझुनवाला
भाई का नामराजेश झुनझुनवाला
बहन का नामसुधा गुप्ता
बच्चों के नामनिश्ठा झुनझुनवाला (बेटी)
आर्यमन झुनझुनवाला (बेटा)
आर्यवीर झुनझुनवाला (बेटा)

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा

इन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से बी.कॉम. की थी| कॉलेज के बाद वह  चार्टर्ड एकाउंटेंट उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में एडमिशन लिया|

राकेश झुनझुनवाला ने कॉलेज के बाद से ही शेयर मार्केट में घ्यान देना शुरू कर दिया था|

इसे भी पढ़े- IAS रिया डाबी की बायोग्राफी 

प्रारंभिक जीवन और शेयर मार्केट की शुरुआत

यह बचपन में मुंबई में एक अग्रवाल परिवार में पले-बढ़े है| इनका शेयर मार्केट में कॉलेज के  टाइम से ही इंटरेस्ट था जब इनके पिताजी अपने दोस्तों से शेयर मार्केट कके बारे में बातें करते थे ये उन बातों को बड़े ध्यान से सुनते थे और धीरे-धीरे इन्होंने शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने के बारे में सोच लिया| इन्होंने अपने पिता से शेयर मार्केट में निवेश करने की बात कही तो इनके पिता इन्हें मना कर दिया और ये भी कहा की तुम अपने दोस्तों से पैसे उधार भी नहीं लेना है| लेकिन इनके मन में तो शेयर मार्केट में करियर बनाने की इच्छा कुछ ज्यादा ही थी|

राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी/शेयर मार्केट (SHARE MARKET) में करियर :

ग्रेजुएसन करने के बाद 1985 में यह पहली बार शेयर मार्केट में आये थे इन्होंने अपने बचाये हुए पैसों से 5000 रुपयों के TATA TEA के शेयर खरीदे थे और तीन महीने बाद उन्होंने उन शेयर को 143 रूपये के भाव से बेच दिया| यह उनका पहला शेयर मार्केट का प्रॉफिट था|

इन्होंने एक अच्छे मोके को देखते हुए अपने बड़े भाई के दोस्तों से 1.5 लाख रूपये उधार लेकर उनसे एक अच्छा मुनाफा कमायाथा| 1986 में इन्होंने 5 लाख रूपये शेयर मार्केट से कमा लिए थे|

1986 से लेकर 1989 तक इन्होंने 2 से 2.5 करोड़ रूपये का मुनाफा कमा लिया था| बाद में SESA STERLITE के शेयर 28 रूपये प्रति शेयर के भाव से 1 करोड़ रूपये के 4 लाख शेयर्स खरीदे थे और धीरे-धीरे उन शेयर्स का भाव 65 तक पहुँच गया था | इस निवेश से उन्हें बहुत ही बड़ा प्रॉफिट हुआ था|

सन 2003 में इन्होंने टाइटन कम्पनी ने निवेश किया| इन्होंने 6 करोड़ के शेयर 3 रूपये के भाव से खरीदे थे और आज 2022 में एक शेयर की कीमत 2468 रूपये है और वर्तमान समय के इनके पास 4.4 करोड़ से भी ज्यादा शेयर है| टाइटन कम्पनी में निवेश करना इनके लिए बहुत अच्छा साबित हुआ इसके बाद से उन्हें बिग बुल (BIG BULL) के नाम से जाना जाने लगा था| टाइटन से शेयर्स ने तो मानो इनकी किस्मत ही बदल दी थी|

इसके बाद में राकेश झुनझुनवाला ने और भी बहुत सारी कम्पनियों में निवेश किया जैसे की ल्यूपिन, अरबिंदो फार्मा, एनसीसी, प्राज इंडिया आदि|

इसे भी पढ़े- MBA चाय वाला की बायोग्राफी 

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो :

वैसे तो इन्होंने बहुत सारी कम्पनियों के शेयर खरीद रखे है जिनमे से में आपको में कुछ के बारे में बता देता हु-

कम्पनी का नामकुल कीमतशेयर्स की संख्या
NCC Ltd.670.5 Cr7,83,33,266
Titan Company Ltd.7,775.1 Cr4,49,00,970
TV18 Broadcast Ltd.193.4 Cr4,45,60,000
Tata Motors Ltd.1,460.1 Cr4,27,50,000
Geojit Financial Services Ltd.137.6 Cr1,80,37,500
Karur Vysya Bank Ltd.187.5 Cr3,59,83,516
Federal Bank Ltd.408.5 Cr4,72,21,060
Fortis Healthcare Ltd.782.2 Cr3,25,50,000

राकेश झुनझुनवाला आज RARE ENTERPRISE कम्पनी के मालिक है| APTECH LIMITED और हंगामा DIJITAL MEDIA ENTERTAINMENT के चेयरमैन भी है| आज राकेश झुनझुनवाला अपनी मेहनत के दम पर एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुके है|

इसे भी पढ़े- OYO कम्पनी के मालिक रितेश अग्रवाल की बायोग्राफी 

राकेश झुनझुनवाला की बायोग्राफी से जुड़े लोगों द्वारा पूछे गये सवाल :

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ कितनी है?

3 जुलाई 2021 के अनुसार राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 4.6 अरब डॉलर है|

राकेश झुनझुनवाला कोनसी कम्पनी के मालिक है?

RARE ENTERPRISE

धन्यवाद

AUTHOR – ABHISHEK SANEL 

इन्हें भी पढ़े –

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बायोग्राफी 

टीना डाबी की बायोग्राफी 

Leave a Reply