Keerthi Jalli IAS Biography, Wikipedia, Age, Net Worth, upsc Rank, Instagram, Contact Number, Husband Name & More | कीर्ति जल्ली का जीवन परिचय (2024)

कीर्ति जल्ली भारत की एक मशहूर आईएएस अधिकारी, कछार की डिप्टी कमिश्नर है। इस लेख में हम keerthi jalli IAS Biography, Wikipedia, age, networth, rank, Instagram, contact number, husband name and more (कीर्ति जल्ली का जीवन परिचय, विकिपीडिया, उम्र, नेटवर्थ, रैंक, कांटेक्ट, नंबर, पति का नाम) आदि के बारे में पढेंगे.

Keerthi Jalli IAS Biography, Wiki, Age, Net Worth

पूरा नामकीर्ति जल्ली
उपनामजल्ली
जन्मदिन1989
उम्र35 वर्ष
पेशाआईएएस अधिकारी, कछार की डिप्टी कमिश्नर, सामाजिक कार्यकर्ता
योग्यतास्नातक
जन्म स्थानवारंगल, हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
निवास स्थानसिलचर, असम, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
जातीज्ञात नहीं जल्द ही अपडेट करेंगे
शौककिताबें पढ़ना, समाचार पत्र
नेटवर्थ2 करोड़ के लगभग

कीर्ति जल्ली का जीवन परिचय (Keerthi Jalli IAS Biography in hindi / wiki, age)

Keerthi Jalli IAS Biography – आईएस कीर्ति जल्ली वारंगल, हैदराबाद, तेलंगाना में 1989 को हुआ था. वैसे इन्होने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी बताया नहीं है. फिर भी हमारी रिपोर्ट के अनुसार इनकी उम्र 35 साल (2024 तक) है. कीर्ति जल्ली साल 2012 में अपनी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी.

ये अपने सामाजिक कार्यों की वजह से भारत में इन्टरनेट पर काफी छायी हुई रहती है. कीर्ति जल्ली अपने क्षेत्र के लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने की पूरी कोशिश करती है। अभी 2-3 वर्षों से जल्ली असम के कछार में डिप्टी कमिश्नर के पद पर रही है और इससे पहले में हैलाकांडी में पहली महिला जिला उपायुक्त के पद पर कार्यरत थी। असम में बाढ़ के समय में लोगों की काफी सहायता की. कीर्ति जल्ली के बारे और भी रोचक बातें जानने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिये.

Keerthi Jalli IAS Biography

कीर्ति जल्ली शिक्षा (keerthi jalli education)

कीर्ति जल्ली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अपने स्थानीय स्कूल से की थी. उसके बाद इन्होने अपनी की शिक्षा के लिए कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. इन्होंने स्नातक की शिक्षा करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया. कीर्ति जल्ली के शिक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

आईएएस कीर्ति जल्ली को 2020 में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक’ अधिकारी के ख़िताब से सम्मानित किया गया.

कीर्ति जल्ली का परिवार (keerthi jalli family, parents)

हमने काफी शोध किया लेकिन इनके परिवार के बारे ज्यादा जानकारी नहीं ले पाये. इनके माता-पिता ने इनकी शिक्षा में काफी योगदान दिया है.

पिता का नामज्ञात नहीं
माता का नामज्ञात नहीं
भाईज्ञात नहीं
बहनज्ञात नहीं

कीर्ति जल्ली पति, विवाह (keerthi jalli ias husband, marriage)

आपको बता दें कि इस कीर्ति जल्दी शादीशुदा है। हमारे शोध से हमें यह पता चला है कि आईएएस अधिकारी के पति एक बिजनेसमैन है जिनका नाम आदित्य शशिकांत है। इन्होंने अपनी शादी के बारे में अगस्त 2020 में योजना बनाई थी लेकिन कोरोना के चलते इनको अपनी शादी को टालना पड़ा और सामाजिक कार्यों में भाग लेना और नागरिकों की सहायता करना सही समझा। उसके बाद इन्होंने सितंबर 2020 में शादी की और फिलहाल हमें उनके बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

Keerthi Jalli IAS Biography

कीर्ति जल्ली की ऊंचाई, वजन (keerthi jalli height, weight)

ऊंचाई5′ 8″
1.73 m
173 cm
वज़न59 kg
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला

कीर्ति जल्ली नेटवर्थ, वेतन (keerthi jalli networth, salary)

कीर्ति जल्ली एक काफी ईमानदार आईएएस ऑफिसर है। कीर्ति जल्ली के मासिक वेतन की बात करें तो इनका मासिक वेतन 60 से 70 हजार रूपये के लगभग है और इनके अतिरिक्त इन्हें घर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर और कर तथा अन्य कई सारे लाभ मिलते है. जनवरी 2024 तक की हमारी रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपए है।

कीर्ति जल्ली सोशल मीडिया अकाउंट (keerthi jalli instagram)

instagramnot know
facebooknot know
twitternot know

keerthi jalli ias contact number

contact number9819744446
email iddeo-morigaon@nic.in
होम पेजयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply