IPS Divya Tanwar Biography In Hindi (UPSC 2022) IPS अधिकारी दिव्या तंवर का जीवन परिचय

IPS Divya Tanwar Biography in hindi – दोस्तों आज हम IAS अधिकारी दिव्या तंवर का जीवन परिचय पढ़ने जा रहे है. इस लेख में हम दिव्या तंवर कौन है (Who is Divya Tanwar), दिव्या तंवर का जीवन परिचय (divya tanwar biography, age, cast), दिव्या तंवर का परिवार (divya tanwar family), दिव्या तंवर की शिक्षा,, वैकल्पिक विषय (divya tanwar education, optional subject), दिव्या तंवर का करियर, upsc, मार्कशीट (divya tanwar biography, upsc, marksheet), दिव्या तंवर सोशल मीडिया अकाउंट (instagram, facebook, twitter, linkedin), दिव्या तंवर नेटवर्थ, वेतन (divya tanwar networth, salary),

Table of Contents

दिव्या तंवर विकिपीडिया उम्र, जाती, वेतन (IPS Divya Tanwar Biography, wikipedia in hindi, age, caste, salary)

नामदिव्या तंवर
उपनाम
जन्मदिन1996-1999
जन्मस्थाननिम्बी, महेंद्रगढ़, हरियाणा
पेशाशिक्षक, आईपीएस अधिकारी
धर्महिन्दू
जातीराजपूत
वैवाहिक स्तिथिअविवाहित
वेतन70000 – 90000

दिव्या तंवर आईपीएस (Divya Tanwar ips)

आपको बता दे की दिव्या तंवर एक आईपीएस अधिकारी है जिन्होंने upsc 2022 में 438 वीं रेंक हासिल की थी. वर्तमान समय में दिव्या तंवर एक काफी चर्चित चेहरा है.

जानीय एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की को क्यों अपनानी पड़ी वैश्यव्रती की जिंदगी – गंगुबाई काठियावाड़ी की रियल स्टोरी

दिव्या तंवर का जीवन परिचय (ips divya tanwar biography, age in hindi, cast)

ये निम्बी, महेंद्रगढ़, हरियाणा राज्य की रहने वाली है. दिव्या का जन्म लगभग 1996-1999 में हुआ था और इनकी उम्र अभी 23-26 साल है. दिव्या तंवर हिन्दू धर्म और राजपूत जाती से संबध रखती है. ये काफी गरीब परिवार से है. साल 2011 में इनके पिताजी का निधन हो गया जिस कारण पुरे परिवार की जिम्मेदारी इनके उपर आ गयी. यह अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए अपने इलाके के पास के स्कूल में बच्चों को पढ़ाती थी.

ips divya tanwar photo

दिव्या तंवर के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहिये

दिव्या तंवर का परिवार (divya tanwar family)

दिव्या तंवर एक गरीब परिवार से तालुकात रखती है तथा अपने परिवार की सबसे बड़ी संतान है. दिव्या के परिवार में दिव्या सहित 4 सदस्य है जिनमे से एक दिव्या की माताजी है जिनका नाम दिव्या ने गुप्त ही रखा है और इंटरनेट पर भी नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इनके दो छोटे भाई बहन भी है जिनका नाम भी ज्ञात नहीं है और पिताजी का 2011 में निधन हो गया था जिनका भी नाम ज्ञात नहीं है जानकारी मिलते ही हम आपको जल्द ही अपडेट करेंगे.

पितानाम ज्ञात नहीं (निधन 2011)
मातानाम ज्ञात नहीं
भाई बहन2

दिव्या तंवर की शिक्षा, वैकल्पिक विषय (divya tanwar education, optional subject)

इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा निम्बी जिले के मनु विद्यालय से की. उसके बाद दिव्या तंवर ने अपनी बुद्धिमता और दिमाग से नवोदय स्कूल में दाखिला ले लिया. अपने पास के महिला सरकारी कॉलेज से गणित और विज्ञानं विषय में स्नातक किया.

दिव्या तंवर की वैकल्पिक विषय के बारे में अभी तक इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है.

प्राथमिक विद्यालयनिम्बी जिले में स्थित मनु स्कूल
सेकेंडरी स्कूलनवोदय
शिक्षाबीएससी गणित

mba चाय वाला उर्फ प्रफुल्ल बिल्लोरे की बायोग्राफी

दिव्या तंवर का करियर, upsc, मार्कशीट (ips divya tanwar biography, upsc, marksheet 2022)

divya tanwar ips biography in hindi – इन्होंने अपने करियर के लिए काफी मेहनत की है. दिव्या अपने परिवार की देखभाल करने के लिए स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ upsc की तैयारी भी की. इन्होंने upsc की तैयारी सिर्फ youtube और किताबों की मदद से की. इसके आलावा ये upsc के लिए 2 महीने दिल्ली भी रही है.

upsc topper रिया डाबी की बायोग्राफी

दिव्या तंवर ने बिना किसी कोचिंग सेंटर के upsc 2022 को पहले ही प्रयास में पास किया और 438 वीं रेंक हासिल की. दिव्या का कहना है की upsc की तैयारी करते समय मरी माँ ने मेरा काफी सहयोग किया था.

दिव्या तंवर की इस जीत से सभी युवाओं को अपने जीवन में कुछ कर दिखने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

दिव्या तंवर की लम्बाई, वजन (divya tanwar height, weight)

शारीरिक संरचना32-28-32
जूते का साइज़6 यूके
वेट54 kg
119 lbs
हाइट5’6″
1.67 मीटर
167 cm
बालों का कलरकाला
आँखों का कलरभूरा
बालों की लम्बाईमाघ्यम

दिव्या तंवर का निजी जीवन, प्रेमी (divya tanwar presonal life, affair)

इनके निजी जीवन के बारे में पता करने के लिए हमने काफी शोध किया लेकिन हमे इनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली या फिर ऐसा भी हो सकता है की अभी तक इनके निजी जीवन का स्टेटस सिंगल ही है.

दिव्या तंवर सोशल मीडिया अकाउंट (instagram, facebook, twitter, linkedin)

आश्चर्य की बात है की दिव्या तंवर ने अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है.

दिव्या तंवर नेटवर्थ, वेतन (divya tanwar networth, salary)

ये एक गरीब परिवार से संबंध रखती है. दिव्या तंवर का वेतन 70000-90000 है.

ips divya tanwar current posting

दिव्या तंवर की current posting मणिपुर कैडर में है.

ips divya tanwar contact number

दिव्या तंवर कांटेक्ट नंबर 07050176783 है. email – sk8701411@gmail.com

दिव्या तंवर के बारे में कुछ रोचक बातें

  • दिव्या तंवर ने अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट नहीं बनाया है.
  • दिव्या तंवर ने upsc की तेयारी सिर्फ youtube और किताबों से की थी इन्होंने किसी भी कोचिंग सेंटर में एडमिशन नहीं लिए था.
  • ये बच्चों को पढ़ने के साथ साथ दिन में 8-9 घंटे upsc की तेयारी करती थी.

दिव्या तंवर के बारे में पूछे जाने वाले कुछ मत्वपूर्ण प्रशन :

कौन है दिव्या तंवर

दिव्या तंवर एक आईपीएस अधिकारी है, जिन्होंने upsc 2022 में 438 वीं रेंक हासिल की.

दिव्या तंवर की उम्र कितनी है

दिव्या तंवर की उम्र 23-26 साल है.

दिव्या तंवर कितने घंटे पढ़ती थी?

अगर देखा जाए तो दिव्या तंवर 10 घंटे पढ़ाई करती थी.

दिव्या तंवर क्यों प्रसिद्ध है?

दिव्या तंवर ने महज 21 साल की छोटी सी उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया जो कई लोगों का सपना होता है. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर 438वीं रैंक हासिल की.

उम्मीद करता हु की आपको ‘IPS Divya Tanwar Biography’ लेख अच्छा लगा होगा.

Thank You

Writter – Abhishek Sanel

5 thoughts on “IPS Divya Tanwar Biography In Hindi (UPSC 2022) IPS अधिकारी दिव्या तंवर का जीवन परिचय”

    • हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है,
      अगर आप महिला उम्मीदवार हैं तो आपको 150 सेंटीमीटर हाइट की जरूरत होगी तथा अगर आप पुरुष हैं तो आपको 165 सेंटीमीटर हाइट की जरूरत होगी. sc या obc पुरुष उम्मीदवार 160 सेंटीमीटर हाइट पर भी एप्पलाई कर सकते हो.
      धन्यवाद

      Reply

Leave a Reply