गरिमा अग्रवाल आईएएस बायोग्राफी हिंदी में | garima agarwal ias biography in hindi (2022)

garima agarwal ias biography – गरिमा अग्रवाल का परिचय (garima agarwal ias biography wikipedia), गरिमा अग्रवाल का परिवार, पति (garima agarwal ias family, husband name), गरिमा अग्रवाल की शैक्षिक योग्यता (garima agarwal ias education qualification), गरिमा अग्रवाल आईएएस इंटरव्यू (garima agarwal ias interview), गरिमा अग्रवाल हाइट, वेट (garima agarwal ias height, weight), upsc मार्कशीट, वैकल्पिक विषय, upsc रेंक (upsc marksheet, optional subject, upsc renk), गरिमा अग्रवाल वर्तमान पोस्टिंग (garima agarwal ias current posting, cadre)

Table of Contents

गरिमा अग्रवाल आईएएस बायोग्राफी (garima agarwal ias biography)

garima agarwal ias biography – कहते है की इन्सान जो चाहता है उसे हासिल कर ही लेता है ऐसा ही कुछ गरिमा अग्रवाल ने कर दिखाया. इस लेख में हम पढ़ेंगे की कैसे गरिमा अग्रवाल ने IIT इंजीनियरिंग करके पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की. तो आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिये.

गरिमा अग्रवाल का परिचय (garima agarwal ias wikipedia)

गरिमा अग्रवाल का जन्म 28 दिसंबर 1991 को मध्यप्रदेश के खरगोन नामक कस्बे में हुआ था. इनकी उम्र इनकी उम्र 30 साल (2022 के अनुसार) है.

गरिमा अग्रवाल का परिवार, पति (garima agarwal ias family, husband name)

गरिमा अग्रवाल एक व्यवसायिक परिवार से सम्बन्ध रखती है. इनके माता – पिता का नाम अभी ज्ञात नहीं है जल्द ही अपडेट करेंगे. इनकी एक बहन भी है जिनका नाम प्रीति अग्रवाल है जो की अभी भारतीय डाक सेवा में कार्यरत है तथा 2013 में परीक्षा पास की थी. इनके पति का नाम पल्लव टिन्ना है और यह भी एक सिविल सेवा अधिकारी है जो की अभी दिल्ली में तैनात है.

garima agarwal ias family
पिता का नामजल्द ही अपडेट करेंगे
माता का नामजल्द ही अपडेट करेंगे
बहन का नामप्रीति अग्रवाल
पति का नामपल्लव टिन्ना
garima agarwal ias husband

गरिमा अग्रवाल की शैक्षिक योग्यता (garima agarwal ias education qualification)

गरिमा ने अपननी शुरुआती पढाई स्थानीय स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से की. गरिमा अग्रवाल के 10 वीं कक्षा में 92% तथा 12 वीं कक्षा में 89% अंक बने. इन्होने 12 वीं के बाद JEE की परीक्षा को पास किया तथा इंजीनियरिंग आईआईटी हैदराबाद से की. उसके बाद गरिमा ने जर्मनी में इंटर्नशिप की लेकिन जर्मनी में नौकरी न मिलने के कारण upsc की तैयारी की.

बिना किसी कोचिंग के upsc परीक्षा को पास करने वाली दिव्या तंवर की बायोग्राफी

गरिमा अग्रवाल आईएएस इंटरव्यू (garima agarwal ias interview)

गरिमा अग्रवाल हाइट, वेट (garima agarwal ias height, weight)

हाइटजल्द ही अपडेट करेंगे
वेटजल्द ही अपडेट करेंगे

upsc मार्कशीट, वैकल्पिक विषय, upsc रेंक (upsc marksheet, optional subject, upsc renk)

गरिमा अग्रवाल ने अपनी दोनों परीक्षाओं के लिए दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय चुना.

परीक्षा सालमुख्य परीक्षा अंकइंटरव्यू के अंककुल अंकरेंकपद
20178401901030241IPS
2018849193104240IAS

गरिमा अग्रवाल का आईएस बनने का सफर

गरिमा अग्रवाल के आईएस बनने का सफ़र हम कुछ इस प्रकार जानेंगे.

इंजीनियरिंग तथा जर्मनी में इंटर्नशिप

गरिमा अग्रवाल ने JEE की परीक्षा को पास करके IIT हैदराबाद से इंजीनियरिंग की. उसके बाद जर्मनी से इंटर्नशिप करने की कोशिस की लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वापस भारत आकर upsc की तैयारी की.

इंटर्नशिप के बाद IPS अफसर बनने का सफर

इंटर्नशिप न मिलने के कारण upsc की तैयारी करनी शुरू कर दी. लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद साल 2017 में upsc में पहले ही प्रयास में 241 वीं रेंक हासिल की तथा आईपीएस पद के लिए नियुक्त हुई. लेकिन गरिमा को और भी आगे जाना था इसलिए IAS बनने की तैयारी शुरू कर दी.

IPS से पहले ही प्रयास में IAS बनना

आईपीएस बनने के बाद भी गरिमा पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हुई और और दोबारा upsc की तैयारी करना शुरू कर दिया. इस बार गरिमा ने हैदराबाद में स्थित भाई पटेल पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान साथ साथ पढाई भी की. अगले ही साल 2018 में गरिमा ने upsc परीक्षा पहले भी प्रयास में 40 वीं रेंक हासिल की तथा IAS (आईएस) पद के लिए नियुत्क हुई.

गरिमा अग्रवाल वर्तमान पोस्टिंग (garima agarwal ias current posting, cadre)

वर्तमान समय में गरिमा अग्रवाल तेलंगाना में सहायक जिला मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं। 2019 में गरिमा ने मसूरी के एलबीएस अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया।

गरिमा अग्रवाल का upsc परीक्षा की तैयारी करने का तरीका

upsc की तैयारी करने के बारे में गरिमा अग्रवाल का कहना है की आपको प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू की तैयारी एक साथ न करके अलग-अलग करनी चाहिए. प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी करते समय आपको मुख्य परीक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकी बाद में मुख्य परीक्षा के लिए कम समय रहते है. गरिमा काक कहना है की केवल एक बार पढने से सफलता नहीं मिलती है, उसका रिवीजन भी करना पड़ता है तथा साथ-साथ उत्तर लिखने की स्पीड भी बढ़नी चाहिए.

upsc की तैयारी करते समय आपको नकारात्मक लोगों से दूर रहना चाहिए. उन लोगों के सम्पर्क में रहे जिनसे आपको अच्छी प्रेरणा मिलती हो तथा तैयारी के साथ-साथ आपको संयम भी रखना जरूरी है.

गरिमा अग्रवाल ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन (garima agarwal ias twitter, instagram, linkedin)

twitterclick here
instagramclick here
linkedinclick here

उम्मीद करता हु की ‘garima agarwal ias biography’ लेख आपको अच्छा लगा होगा |

Thank You

Writter – Abhishek Sanel

Leave a Reply