Ankita Sharma Ips Biography in hindi | अंकिता शर्मा आईपीएस का जीवन परिचय

ankita sharma ips biography in hindi – दोस्तों आज हम ‘अंकिता शर्मा आईपीएस बायोग्राफी’ लेख को पढ़ने जा रहे है| अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS अधिकारी है| अंकिता शर्मा काफी चर्चित चेहरा है क्योंकि ये फ्री में UPSC की तैयारी करने वाले बच्चों को पढ़ाती है|

Table of Contents

अंकिता शर्मा आईपीएस विकिपीडिया, उम्र, पता, प्रयास (ankita sharma ips wikipedia, age, address, attempt,)

नामअंकिता शर्मा
उपनामअंकिता
जन्मदिन25 अप्रैल 1990
उम्र32 साल (2022 तक)
जन्मस्थानदुर्ग, छत्तीसगढ़
पेशाआईपीएस अधिकारी
बैचUPSC 2018
प्रयास (attempt)तीसरा
ankita sharma ips biography

अंकिता शर्मा आईपीएस का परिचय (ankita sharma ips biography in hindi, age)

अंकिता शर्मा का जन्म 25 अप्रैल 1990 को छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में हुवा था| इनकी उम्र 32 साल (2022 तक) है. यह छत्तीसगढ़ कैडर की एक IPS अधिकारी है| ये UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं और आदिवासी बच्चों को पढ़ाने तथा ऑपरेशन बस्तर को लेकर काफी चर्चा में रहती है|

अंकिता शर्मा का परिवार (ankita sharma family)

अंकिता के  पिताजी का नाम राकेश शर्मा है और मामाजी का नाम सविता शर्मा है| अंकिता के तीन भाई – बहन है| इनके पिता कांग्रेस पार्टी के सदस्य है| अंकिता के पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है जी की भारतीय सेना के कप्तान है| अंकिता तीनों बहनों में सबसे बड़ी है|

पिताराकेश शर्मा
मातासविता शर्मा
बहन3
पतिविवेकानंद शुक्ला
ankita sharma ips biography

अंकिता शर्मा की शिक्षा (ankita sharma education qualification)

अंकिता शर्मा की स्कूली शिक्षा छत्तीसगढ़, दुर्ग से हुई थी| अंकिता का बचपन से ही सपना था की वह एक आईपीएस अधिकारी बने| दुर्ग से ग्रेजुएसन करने के बाद अंकिता ने MBA किया| उसके बाद ये UPSC की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गयी और वहां पर 6 महीने तक रुकी| उसके बाद वापस घर चली गयी और घर पर ही UPSC की तैयारी करके सफलता हासिल की|

IPS अंकिता शर्मा लम्बाई, वजन (ips ankita sharma height, weight)

वेट65 kg
हाइट5’1″
आँखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला

IPS अंकिता शर्मा की UPSC 2018 में सफलता, renk (आईपीएस अंकिता शर्मा बायोग्राफी)

ग्रेजुएसन के बाद अंकिता ने UPCS सिविल सेवा की तैयारी करने शुरू कर दिया था| इस बीच उनकी शादी भी हो गयी थी| लगातार मेहनत करने के बाद तीसरी बार UPSC 2018 में 203 रेंक हासिल करके सफलता हासिल की| वह छत्तीसगढ़ की पहली महिला अधिकारी बनी| वर्तमान समय में वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर पुलिस अधिक्षक के पद पर आजाद चौक पर तैनात है|

भारत के सबसे ज्यादा आमिर चाय वाले – प्रफुल्ल बिल्लोरे (MBA चाय वाला) और अनुभव दुबे (CHAI SUTTA BAR)

IPS अंकिता शर्मा को सोंपी गई ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी :

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले पर नक्सलवादियों का काफी बुरा प्रभाव है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की पुलिस ने बस्तर जिले से नक्सलवादियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन बस्तर चलाया जिसकी कमान अंकिता शर्मा को सोंपी गयी| अंकिता ने अपने इस काम को बखूबी निभाया काफी नक्सलवादियों को मार गिराया| ऑपरेशन बस्तर के विषय पर अंकिता काफी चर्चा में आयी|

UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को पढ़ाने :

अंकिता शर्मा सप्ताह में 1 दिन का खाली समय निकालकर UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को पढ़ाती है| उनका कहना है की जब वह खुद UPSC की तैयारी कर रही थी उस समय उनको UPSC के बारे में बताने वाला कोई भी नहीं था इसलिए उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था| वह चाहती है की किसी को भी इसी समस्या ना आये जिसके कारण उन्होंने UPSC की तैयारी करने वाले युवाओं को फ्री में पढ़ाना शुरू किया| इसके साथ अंकिता शर्मा आदिवासी बच्चों को भी पढ़ाती है|

IPS अंकिता शर्मा ने किया विधायक का विरोध :

हाल ही में अंकिता शर्मा विधायक शकुंतला साहू से बहस करती हुई काफी चर्चा में आयी थी जिसमे अंकिता ने विधायक को औकात दिखाने की धमकी दी|

आईपीएस अंकिता शर्मा की हस्बैंड, शादी (ankita sharma ips husband name, marriage)

इनके पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है जो की भारतीय सेना के कप्तान है| शादी के बाद अंकिता ने अपना नाम बदलकर अंकिता शुक्ला रख लिया था| कुछ लोग उनको अंकिता शर्मा के नाम से ही जानते है| अंकिता का कहना है की शादी के बाद उनके पति ने भी उनके UPSC की तैयारी करने में काफी मदद की थी|

अंकिता शर्मा आईपीएस इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक (ankita sharma ips instagram, twitter, facebook)

अंकिता शर्मा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है| इनके इंस्टाग्राम पर 420 हजार से भी ज्यादा, फेसबुक पर 27 हजार से भी ज्यादा और ट्विटर पर 210 हजार से भी ज्यादा अनुयायी है|

इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें
फेसबुकयहाँ क्लिक करें
ट्विटरयहाँ क्लिक करें

आईपीएस अंकिता शर्मा मोबाइल नंबर ( ips ankita sharma contact number)

अंकिता शर्मा के मोबाइल नंबर अभी ज्ञात नहीँ है, जल्द ही अपडेट किया जायेगा.

अंकिता शर्मा के बारे में कुछ तथ्य :

  • क्या अंकिता शर्मा शराब पीती है? हाँ
  • क्या अंकिता शर्मा सिगरेट पीती है? नहीं
  • ये मांसाहारी खाने को भी खाना पसंद करती है|
  • रायपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2020 को अंकिता शर्मा ने परेड का नेतृत्व किया था|
  • इन्हें घुड़सवारी और बैडमिंटन का शौक है|

कहाँ की है अंकिता शर्मा आईपीएस

आईपीएस अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर की रहने वाली है.

आईपीएस अंकिता शर्मा की उम्र कितनी है

32 साल (2022 तक)

आईपीएस अंकिता शर्मा का रैंक क्या है

अंकिता शर्मा ने upsc 2018 के तीसरे प्रयास में 203वीं रेंक हासिल की

क्या अंकिता शर्मा IPS शादीशुदा हैं

हाँ, इनके पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है जो की भारतीय सेना के कप्तान है

अंकिता शर्मा आईपीएस कौन है

अंकिता शर्मा एक आईपीएस अधिकारी है

आईपीएस अंकिता शर्मा के कितने बच्चे हैं

ज्ञात नहीं

उम्मीद करता हु की ‘ankita sharma ips biography’ लेख आपको अच्छा लगा होगा| हमारे इस ब्लॉग में आपको शिक्षित लोग, बिजनेसमैन, बॉलीवुड आदि के बारे में पढ़ने को मिलेगा|

धन्यवाद

AUTHOR – ABHISHEK SANEL 

Leave a Reply