Ghazal Alagh Biography in hindi (2022) | ग़ज़ल अलघ जीवन परिचय

Ghazal Alagh biography – दोस्तों आज हम ‘mamaearth’ कम्पनी की संस्थापक ग़ज़ल अलघ का जीवन परिचय और उनसे जुड़ी बहुत सारी बातें पढ़ने जा रहे है जैसे की ghazal alagh biography, mamaearth, ghazal alagh age, ghazal alagh religion, ghazal alagh family, ghazal alagh education, ghazal alagh career, ghazal alagh husband, ghazal alagh net worth (in rupees) आदि तो प्रिय पाठक आप हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहिये.

Table of Contents

Ghazal Alagh biography, wiki, age, networth, religion

नामग़ज़ल अलघ
जन्मदिन2 सितंबर 1988
जन्मस्थानगुड़गांव, हरियाणा, भारत
उम्र33 साल (2021)
राशि (ghazal alagh age)कन्या
पेशा‘Mamaearth’ की सह-संस्थापक
वैवाहिक स्थितिविवाहित
धर्महिन्दू
शैक्षिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
शौकयात्रा करना, पढ़ना, लिखना, गाने गाना
नेटवर्थ10 -20 मिलियन डॉलर

ग़ज़ल अलग मामाअर्थ (ghazal alagh mamaearth)

मामाअर्थ क्या है – मामाअर्थ एक सोन्दर्य, फिटनेस, स्वास्थ्य उत्पाद की कम्पनी है जिसकी संस्थापक ग़ज़ल अलग है. यह कम्पनी भारत की सबसे अच्छी स्वास्थ्य कम्पनी है. जो बिना किसी हानिकारक केमिकल के अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है. इस कम्पनी को ग़ज़ल अलग और इनके पति वरुण अलघ ने साथ मिलकर स्टार्ट किया था.

ग़ज़ल अलग शार्क टैंक (ghazal alagh shark tank)

शार्क टैंक इंडिया एक रियलिटी शो है जो की सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार को रत 9 बजे प्रसारित होता है. इस शो में कुल 7 जज हिस्सा लेते है जिनमें से ग़ज़ल अलग भी एक जज है बाकि अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, विनीत सिंह, अशनीर ग्रोवर आदि 6 जज है.

इस शो में भारत के युवा नये-नये स्टार्टअप लेकर आते है और अपने विचार इन जज के सामने रखते है फिर ये जज एक अच्छे बिज़नेस आईडिया पर निवेश करते है.

ग़ज़ल अलग का जीवन परिचय (Ghazal Alagh biography)

इनका जन्म हरियाणा के गुड़गांव में 2 सितंबर 1988 को हुआ. ग़ज़ल अलग की उम्र 2021 में 33 वर्ष है. ग़ज़ल अलग एक भारतीय व्यसायी है. ग़ज़ल अलग मामाअर्थ कम्पनी की संस्थापक के साथ-साथ शार्क टैंक इंडिया की जज भी है. इन्होने 2021 में शार्क टैंक में हिस्सा लिया. ग़ज़ल अलग TheDermaCo की भी निर्माता है.

ग़ज़ल अलग के बारे में और भी रोचक बातें जानने के लिए आप हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिये.

ग़ज़ल अलग का परिवार, धर्म (ghazal alagh family, religion)

इनके पिताजी का नाम कैलाश साहनी और माताजी का नाम सुनीता साहनी है. ग़ज़ल अलग एक उद्यमी परिवार से सम्बन्ध रखती है इनके माता-पिता भी व्यवसायी है. इनके एक भाई है जिनका नाम चिराग साहनी है और एक बहन भी है जिनका नाम साहिबा चौहान है. यह एक विवाहित महिला है.

माता का नामसुनीता साहनी
पिता का नामकैलाश साहनी
भाईचिराग साहनी
बहनसाहिबा चौहान
बच्चेअगस्त्य अलघ, अयान अलघ

इनके पति के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहिये.

ग़ज़ल अलग की शिक्षा (ghazal alagh education, qualification)

इन्होंने 2010 में पंजाब युनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की शिक्षा ली. उसके बाद ग़ज़ल ने 2013 में डिजाईन और अनुप्रयोग कला में गहन अध्यन किया.

ग़ज़ल अलग की शारीरिक संरचना (ghazal alagh physical apppearance)

हाइट167 cm
5’6″
वेट60 kg
आँखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला
शारीरिक संरचना (लगभग)36-30-34

ग़ज़ल अलग का करियर (ghazal alagh career)

ये पहले एक व्यवसायी नहीं बल्कि एक शिक्षक थी जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने आप को एक उद्यमी में बदला.

ग़ज़ल अलग ने 2008 में चंडीगढ़ के NIIT (राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) में SQL, J2ME, and ORACLE आदि सॉफ्टवेयर अनुप्रगोयों की कॉर्पोरेट ट्रेनर बनकर काम किया. 2012 में इन्होंने DIETEXPERT.COM वेबसाइट की शुरूआत की. यह वेबसाइट लोगों या फिर कहें तो अपने ग्राहकों का ब्लड ग्रुप, वजन, आदि को देखकर अच्छा आहार प्रदान करती थी. इस वेबसाइट के 2 हजार फोलोवर भी थे लेकिन यह वेबसाइट लम्बे समय तक नहीं चली थी.

उसके बाद 2015 में ग़ज़ल ने ‘मामाअर्थ'(MAMAEARTH) कम्पनी की शुरुआत की. यह कम्पनी शिशु देखभाल, स्वास्थ्य, फिटनेस आदि से सम्बंधित थी.

2021 में ग़ज़ल अलग ने शार्क टैंक इंडिया में जज बनकर हिस्सा लिया है.

कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जीवन परिचय

ग़ज़ल अलग अवार्ड (ghazal alagh award)

  • मामाअर्थ कम्पनी के लिए 2018-2019 में ग़ज़ल अलग को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का पुरस्कार मिला.
  • 2019 में ‘सुपर स्टार्टअप एशिया’ अवार्ड मिला और इसी साल इन्हें भारत की चालीस साल की चालीस महिलाओं में शामिल किया जिन्होंने 40 से कम की उम्र में सफलता हासिल की.

ग़ज़ल अलग के पति (ghazal alagh husband)

इन्होंने 2011 में 28 जनवरी को वरुण अलघ से शादी की थी. वरुण अलघ हरियाणा के अरबपति बिजनेसमैन है. दोनों पति-पत्नी के दो बेटे भी है जिनका नाम अगस्त्य अलघ और अयान अलघ है. ग़ज़ल अलग और वरुण अलग ने साथ में ही मिलकर ‘मामाअर्थ’ कम्पनी की शुरुआत की थी और आज यह कम्पनी भारत की नंबर वन बेबीकेयर कम्पनी बन गयी है.

ग़ज़ल अलग की नेटवर्थ (ghazal alagh net worth)

इनकी नेटवर्थ 2021 के अनुसार लगभग 10 – 20 मिलियन डॉलर है. रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़ल अलग अपनी कम्पनी मामाअर्थ के माध्यम से 35 करोड़ रूपये तक कमा लेती है.

ग़ज़ल अलग सोशल मिडिया अकाउंट (ghazal alagh social media account)

ये अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है ये अपने निजी जीवन से जुड़ी कुछ बाते साझा करती रहती है. इनके इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फोलोवर है.

ghazal alagh instagramयहाँ क्लिक करें
ghazal alagh twitterयहाँ क्लिक करें
ghazal alagh linkdenयहाँ क्लिक करें

ग़ज़ल अलग के बारे में कुछ तथ्य (ghazal alagh some interesting facts)

  • क्या ग़ज़ल अलग शराब पीती है? हाँ, इनको कई बारे शराब पीते देखा गया है.
  • ग़ज़ल अलग एक पशु प्रेमी है, यह अपने पास एक पालतू कुत्ता रखती है.
  • ग़ज़ल अलग को यात्रा करना, किताबें पढ़ना, गाने गाना आदि चीजों का शौक है.

उम्मीद करता हु की आपको ‘Ghazal Alagh Biography’ लेख आपको अच्छा लगा होगा यदि हमसे Ghazal Alagh Biography के बारे में किसी प्रकार की बात छुट गयी हो तो आप हमे कमेंट करके या फिर ईमेल करके बता सकते है.

ग़ज़ल अलघ कौन है?

ग़ज़ल अलग एक भारतीय उद्यमी और ‘MAMAEARTH‘ कम्पनी की संस्थापक है.

ग़ज़ल अलघ के माता-पिता कौन हैं?

ग़ज़ल अलग के पिताजी का नाम कैलाश सहानी और माता का नाम सुनीता साहनी है. इनके माता – पिता भी व्यवसायी है.

ग़ज़ल अलघ का जन्म कहाँ हुआ?

ग़ज़ल अलघ का जन्म हरियाणा राज्य के गुड़गांव में हुआ.

शार्क टैंक में ग़ज़ल अलग है?

हाँ, ग़ज़ल अलग शार्क टैंक में है.

क्या ग़ज़ल अलघ की शादी हो चुकी है?

हाँ, ग़ज़ल अलघ की शादी हो चुकी है और इनके पति का नाम वरुण अलघ है.

मामा अर्थ की कुल संपत्ति क्या है?

115 करोड़ रुपये |

धन्यवाद

WRITER – ABHISHEK SANEL

होम पेजयहाँ क्लिक करें

1 thought on “Ghazal Alagh Biography in hindi (2022) | ग़ज़ल अलघ जीवन परिचय”

Leave a Reply