Anand Ahuja Biography in hindi | आनंद आहूजा का जीवन परिचय (2022)

Anand Ahuja Biography – दोस्तों आज हम आनंद आहूजा का जीवन परिचय पढ़ने जा रहे है. इस लेख में आपको Anand Ahuja Biography, age, networth, business, wife, frist wife आदि के बारे में पढेंगे तो इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये.

Anand Ahuja Biography in hindi (आनंद आहूजा का जीवन परिचय)

नाम आनंद आहूजा
जन्मदिन29 जुलाई 1983
उम्र 38 साल
जन्मस्थान नई दिल्ली
पेशा   उद्योगपति, बिजनेसमैन
जाती क्षत्रिय
धर्म हिन्दू
राशि लिओ
वैवाहिक स्थिति विवाहित
शादी की तारीख 8 मई 2018
नेटवर्थ 650 मिलियन डॉलर

आनंद आहूजा की जीवनी (Anand Ahuja Biography)

इनका जन्म 29 जुलाई 1983 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था. इनका जन्म एक उद्यमी परिवार में हुआ है. इनका प्रारम्भिक जीवन दिल्ली के पॉश जोर बाग एरिये में निकला है. अभी वर्तमान समय में यह गोल्फ लिंक्स में अपने बंगलो में रहते है.

आपको बता दे की आनंद आहूजा एक उद्योगपति है. ये भारत की काफी प्रसिद्ध फैशन ब्रांड ‘BHANE’ (भाने) के सीईओ और प्रबंधक है और आनंद वेज-नॉन-वेज कम्पनी के मालिक है इसके आलावा ये अब अपने दादाजी के द्वारा स्थापित की गयी भारत की काफी प्रसिद्ध कम्पनी SHAHI EXPORTS के भी मालिक है.

इनके बारे में पहले ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन सोनम कपूर से शादी होने के बाद इनकी प्रसिद्धी काफी ज्याद हो गयी है लोग इनके बारे में जानना चाहते है.

मामाअर्थ कम्पनी की संस्थापक ग़ज़ल अलघ का जीवन परिचय

आनंद आहूजा का परिवार (Anand Ahuja family)

इनके पिताजी का नाम सुनील आहूजा, माताजी का नाम प्रिया आहूजा और दादाजी का नाम हरीश आहूजा है. आनंद के भाई का नाम अनंत आहूजा और छोटे भाई का नाम अमित आहूजा और चचेरे भाई का नाम आकाश आहूजा है जो की भारतीय हिप हॉप के कलाकार है तथा एक बहन भी है जिनका नाम प्रियदर्शनी है.

पिता का नामसुनील आहूजा
माता का नाम प्रिया आहूजा
दादाजी का नामहरीश आहूजा
भाईअनंत आहूजा, अमित आहूजा (छोटा भाई), आकाश आहूजा (चचेरा भाई)
बहनप्रियदर्शनी

आनंद आहूजा की शिक्षा (Anand Ahuja education)

इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा अमेरिकन एंबेसी स्कूल, नई दिल्ली से की थी. उसके बाद इन्होंने MBA करने के लिए कॉलेज की शिक्षा वेस्टर्न स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया कॉलेज से की थी.

स्कूलअमेरिकन एंबेसी स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज   पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी वेस्टर्न स्कूल
शैक्षिक योग्यताMBA

आनंद आहूजा की शारीरिक संरचना

हाइट175 cm
1.75 m
5’9″
वेट67 kg
148 पाउंड्स
आँखों का कलरगहरा भूरा
बालों काकलर काला
शाररिक संरचना (लगभग)छाती – 38 इंच
कमर – 30 इंच
बाईसेप्स – 12 इंच

आनंद आहूजा का व्यवसाय (Anand Ahuja business)

इन्होंने mba करने के बाद कुछ समय अपने पिता की कपड़ो की कम्पनी में काम किया और उसे आगे बढ़ाया और 2012 में आनंद ने इस क्लोथिंग ब्रांड कम्पनी ‘भाने’ को सफल बनाया तथा इसके सीईओ बन गये. अब इस कम्पनी को आंनंद ही सँभालते है.

इसके बाद इन्होंने मल्टी ब्रांड स्नीकर कम्पनी ‘वेज-नॉन-वेग’ की स्थापना की जो की भारत की पहली मल्टी ब्रांड कम्पनी है. शुरुआत में आनंद ने इस कम्पनी पर ज्यादा पैसा नहीं लगाया लेकिन फिर भी अच्छा प्रॉफिट आ रहा था और कुछ ही समय में यह कम्पनी भी सफल हो गयी और इस कम्पनी का नाम प्रसिद्ध ब्रांड्स के साथ आने लगा.

इनके साथ ही आनंद आहूजा अपने दादाजी के द्वारा स्थापित की गयी कम्पनी Shai Exports के भी मालिक है. यह भारत की काफी बड़ी निर्यात की कम्पनी है.

आनंद आहूजा की नेटवर्थ (Anand Ahuja networth)

सबसे पहले इनकी कुल संपती की बात करें तो लगभग 650 मिलियन डॉलर है.

इनकी अधिकांश इनकम इनके निर्यात बिज़नेस से आती है. आनंद आहूजा एक साथ 3 बिज़नेस को चलते है जिससे उनके पास काफी अच्छा प्रॉफिट आ जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आनंद आहूजा की कुल सालाना इनकम 450 मिलियन डॉलर है. ये अपने निर्यात के बिज़नेस के साथ – साथ शूज कम्पनी भाने और वेज-नॉन-वेज से काफी अच्छा कमा लेते है. इनके साथ ही दिल्ली में मेहरचंद मार्केट में इनका एक शोरूम भी है.

आनंद आहूजा की पत्नी (Anand Ahuja wife)

इनकी पत्नी का नाम सोनम कपूर है जो की भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री है. आनंद आहूजा और सोनम कपूर 2014 में एक दुसरे से मिले थे 4 साल तक दोनों ने एक-दुसरे को डेट किया उसके बाद 8 मई 2018 को दोनों ने शादी कर ली.

आनंद आहूजा की भारत में एक उद्यमी के अलावा सोनम कपूर के पति के रूप में ज्यादा पहचान है.

आनंद आहूजा की पसंद (Anand Ahuja preference)

अभिनेताऋतिक रोशन, विल स्मिथ, द्वाय्ने जॉनसन
अभिनेत्रीसोनम कपूर, दीपिका पादुकोण
शौकजूतों का कलेक्सन, घूमना, बास्केटबॉल खेलना
खानाएके बाउल, वेजीटेरियन सूशी, मरिनारा पिज्जा
कलरवाइट, ब्लैक
घुमने की जगहन्यू यॉर्क, यूरोप
टीवी शोद फ्रेश प्रिंस ऑफ़ बेल-एयर
होटलमुंबई का दक्षिणायन और द लीला तथा लंदन का जमवार होटल

आनंद आहूजा सोशल मीडिया अकाउंट (Anand Ahuja social media account)

instagramclick here
facebookclick here
linkedinclick here
twitterclick here
home page

उम्मीद करता हु की आपको ‘Anand Ahuja Biography’ लेख आपको काफी पसंद आया होगा. आपको अगर इस लेख आपके किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिला हो तो आप हमें ईमेल या फिर कमेंट करके बता सकते है.

Thank You

Writter – Abhishek Sanel

Leave a Reply