संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी – नेटवर्थ, वाइफ, उम्र, कम्पनी, मोटिवेशन, वेबसाइट

दोस्तों आज हम संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी पढ़ने जा रहे है| हम आपको बता दे की संदीप माहेश्वरी आज भारत के हर युवा की लिए एक प्रेरणा है| इनका भारत के आलावा और भी कई देशों में नाम प्रसिद्ध है| यह imagebazaar.in कम्पनी के फाउंडर और सीईओ है|  भारत के काफी युवा इनको अपना गुरु मानते है| संदीप माहेश्वरी भारत के  सबसे अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर है|

संदीप माहेश्वरी जी के जीवन के बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये|

Table of Contents

संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी / विकी :

नामसंदीप माहेश्वरी
जन्मदिन28 सितंबर 1980
जन्मस्थानदिल्ली
उम्र41(2022 में)
पेशाYOUTUBER, MOTIVATIONAL SPEAKER, ENTREPRENEUR
जातिबनिया
राशितुला
शिक्षाबी.कॉम (2 साल के बाद कॉलेज छोड़ दी)
राष्ट्रीयताभारतीय
नेटवर्थ30 करोड़

संदीप माहेश्वरी का परिवार :

इनके पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी है और माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है| इनके एक बहन भी है| इनकी पत्नि का नाम रूचि माहेश्वरी है| इनके 2 बच्चे भी है|

पितारूप किशोर माहेश्वरी
माताशकुंतला रानी माहेश्वरी
पत्निरूचि माहेश्वरी
बहन1
बच्चे1 बेटा (ह्रदय माहेश्वरी) 1 बेटी

संदीप माहेश्वरी की शिक्षा :

इनका का जन्म दिल्ली में हुआ है| उनकी 10th और 12th की पढाई दिल्ली में हुई है| यह जब 10th क्लास में थे उस टाइम इनके पिता का एल्युमिनियम का धंधा बंद हो गया था| जिसके बाद इनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी| इन्होंने जैसे- तैसे 12th पास की उनके बाद इन्होंने पैसे कमाने के बारे में सोचा|

जानिए रिया डाबी केसे एक IAS अधिकारी बनी 

संदीप माहेश्वरी की हाइट, वेट :

हाइट5’9″
वेट65kg
आँखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला

संदीप माहेश्वरी का परिचय, प्रारंभिक जीवन :

इनका जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था| संदीप माहेश्वरी एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था| इनके पिताजी का एल्युमिनियम का कारोबार था जो की 10 साल बाद बंद हो गया उस समय संदीप 10th क्लास में थे| उसके बाद 12th कक्षा की पढाई उन्होंने बड़ी मुस्किल से की थी| पिताजी का कारोबार बंद होने के बाद इनके परिवार की आर्थिक स्तिथि काफी ख़राब हो गयी थी| इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने  12th के बाद पैसे कमाना शुरु कर दिया|

इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कम्पनी को ज्वाइन किया था जिसमें वह सामान को घर पर ही बनाते थे और बेचते थे, लेकिन यह बिज़नेस भी ज्यादा समय नहीं चला था|

संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव :

एक बार संदीप माहेश्वरी अपने दोस्तों के कहने पर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कम्पनी के सम्मेलन में चले गये थे| उस समय वह 18 साल के थे| उस कार्यक्रम में एक 21 साल का लड़का स्टेज पर खड़ा था और उसके हाथ में एक कागज का टुकड़ा था दरअसल वह 7 करोड़ का चेक था|

उस सम्मेलन में संदीप माहेश्वरी के कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था लेकिन उस लड़के को देखने के बाद उन्हें लगा की अगर वह लड़का कर सकता है तो मैं क्यों नहीं और इसे कोई भी कर सकता है| उसके बाद संदीप माहेश्वरी ने सोच लिया की अब तो कुछ बड़ा करना है चाहे हार हो या जीत| उस समय के बाद वह बहुत बार असफल भी हुए लेकिन कभी रुके नहीं थे|

संदीप और उनके दोस्तों ने उस कम्पनी में काम करने की सोची लेकिन उन्हें वहां से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था|

करियर की शुरुआत (संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी)

इन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी असफलताओं का सामना किया है| साल 2000 में उन्होंने बिना किसी स्टूडियो के फोटोग्राफी का कार्य शुरू कर दिया था|

सन 2001 में उन्होंने अपने कैमरे को बेच कर कई मार्केटिंग एजेंसी के साथ काम किया था|

सन 2002 में इन्होंने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर एक कम्पनी खोली थी लेकिन वह 6 महीने में बंद हो गयी थी|

MBA चाय वाला/प्रफुल्ल बिल्लोरे की जीवनी – जानिए 8 हजार रूपये से करोड़ो रूपये तक का सफ़र 

संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी में करियर :

मोडलिंग के दौरान उनके एक दोस्त ने उन्हें कुछ फोटोज दिखाई तो उन्हें लगा की उन्हें फोटोग्राफी करनी चाहिए| इसके बाद उन्होंने एक महंगा सा कैमरा ख़रीदा और फोटोग्राफी के काम को शुरु कर दिया है| इसके लिए उन्होंने 2 सप्ताह का कोर्स भी किया था| जब उन्होंने फोटोग्राफी के  क्षेत्र को देखा तो  यहाँ पर पहले से लाखों लोगों की भीड़ लगी थी| फिर इन्होंने कुछ ऐसा करना चाहा जो इनके काम को एक अलग ही लेवल पर ले जाये|

2003 में संदीप माहेश्वरी ने 10 घंटे 45 मिनिट में 122 मॉडल्स की 10 हजार फोटोज क्लिक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसको “लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स” में दर्ज किया गया है। इसके बाद संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी का प्रोफेसन उनका खुद का प्रोफेशन बन गया था| फिर इन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा बस आगे बढ़ते ही चले गये|

संदीप माहेश्वरी की कम्पनी :

लिम्का बुक में नाम दर्ज होने के बाद उनका व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ने लगा था| उनके पास काफी कंपनियों और मॉडल्स के फोटोग्राफी के ऑफर्स भी आने लगे था|

साल 2006 में इन्होंने IMAGEBAZZAR कम्पनी की शुरुआत की और आज यह कम्पनी देश की सबसे बड़ी फोटोग्राफी की कम्पनी है| यह कम्पनी 48 देशों में फैली हुई है और 7000 से ज्यादा ग्राहक इस कम्पनी में काम करते है| इस कम्पनी में हजारों की संख्या में कैमरामेन काम करते है|

संदीप माहेश्वरी के AWARDS :

  • उन्हें 2013 में Creative Entrepreneur Of The Year अवार्ड Entrepreneur India Submit के द्वारा दिया गया|
  • Star Youth Achiever Award मिला है जो की Global Youth Marketing Forum ने दिया है|
  • Pioneer of Tomorrow Award, “ET Now” टेलीविज़न चैनल के द्वारा दिया गया है|
  • Young Creative Entrepreneur Award से
    नवाज़ा गया है British Council के द्वारा जो की
    ब्रिटिश हाई कमीशन का एक डिवीज़न है।
  • British Council के द्वारा संदीप माहेश्वरी को Young Creative Entrepreneur Award से नवाज़ा गया है|
  • इसके साथ-साथ NewsX, India Today, CNBC-TV18, IBN7, The Economic Times, ET Now और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन ने संदीप माहेश्वरी की सफलता के बारे में बताया है|

संदीप माहेश्वरी का Youtube Channel :

इनका एक YOUTUBE CHENNAL भी है जिसका नाम “Sandeep Maheshwari” है जिसमें 22 मिलियन(फरवरी 2022) लोगों ने सदस्यता ले रखी है| यह अपने chennal पर लोगों को जीवन में सही रास्ते को चुनना सिखाते है| यह लोगों को लाइफ में कुछ करने के लिए प्रेरित करते है| भारत के काफी लोग इनको को अपना गुरु मानते है| अगर आपको अपनी जिन्दगी से किसी भी तरह की शिकायत है तो आप संदीप माहेश्वरी जी के वीडियोज देख सकते हो शायद कुछ परिवर्तन आ जाये|

  • आपको संदीप माहेश्वरी के बारे में यह बात बता दे की वह अपने youtube chennal से एक रुपया भी नहीं कमाते है, उनका कहना है की लोग मेरे chennal पर सिर्फ मेरे वीडियोज देखने के लिए आते है तो उनको किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखने चाहिए|

संदीप माहेश्वरी के द्वारा लिखी गयी पुस्तक :

इन्होंने एक पुस्तक भी लिखी है जिसका नाम “A Small Book to remind you something big” है| इस पुस्तक में सिखने के लिए काफी कुछ है जिसके कारण लोगों के द्वारा इसको काफी पसंद किया गया है|

संदीप माहेश्वरी की नेटवर्थ :

आय की बात करें तो संदीप माहेश्वरी सिर्फ अपनी कम्पनी imagebazaar से कमाते है| यह चाहे तो बिलिनियर बन सकते है लेकिन संदीप माहेश्वरी अपनी लाइफ से खुश है|

ये अपने youtube chennal से एक रुपया भी नहीं कमाते है, अगर ये चाहे तो अपने youtube chennal से भी करोड़ो रूपये कमा सकते है|

लोगों द्वारा संदीप माहेश्वरी के बारे में पूछे गये प्रसन 

Q.1 संदीप माहेश्वरी के कितने बच्चे है?

ANS. इनके 2 बच्चे है एक बेटा और एक बेटी ।

Q.2 संदीप माहेश्वरी का बिज़नेस क्या है?

ANS. यह IMAGEBAZAAR.IN कम्पनी के फाउंडर और सीईओ है|

Q.3 संदीप महेश्वरी की उम्र कितनी है?

ANS. 41 (2022 में)

Q.4 संदीप का जन्म कब हुआ था?

ANS. 28 सितम्बर 1980

Q.5 संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस कितनी है?

ANS. यह अपने सेमिनार में किसी भी प्रकार की फीस नहीं लेते है| इनके सेमिनार में भाग लेने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते है|

उम्मीद करता हु आपको संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी पढ़ने पर अच्छा लगा होगा|

धन्यवाद 

AUTHOR – ABHISHEK SANEL 

READ THIS 

शेयर मार्केट के बादशाह राकेश झुनझुनवाला की जीवनी 

1 thought on “संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी – नेटवर्थ, वाइफ, उम्र, कम्पनी, मोटिवेशन, वेबसाइट”

Leave a Reply