fahmaan khan biography in hindi – age, wife, girlfriend, brother, height, serials, family

दोस्तों आज हम fahmaan khan biography in hindi लेख को पढ़ने जा रहे है| इस लेख में आपको fahmaan khan wikipedia, age, fahmaan khan serials, instagram, family, girlfriend, wife, height के बारे में पढ़ने को मिलेगा तो इस लेख में आप हमारे साथ अंत तक बने रहिये|

fahmaan khan biography in hindi, wikipedia

नामफहमान खान
उपनामशैज
जन्मदिन4 सितम्बर 1990
उम्र31 साल (2021 में)
जन्मस्थानबेंगलोर
पेशामॉडल्स, अभिनेता
जातिमुस्लिम
शौकक्रिकेट और टेनिस
राशिकन्या
नेटवर्थ5-6 करोड़
शौकडांस, यात्रा

fahmaan khan biography in hindi | फहमान खान का परिचय :

ये एक भारतीय मॉडल और टीवी सीरियल में अभिनेता है| खान एक माध्यम वर्गीय परिवार से थे| ये अपने टीवी सीरियल अपना “टाइम भी आएगा” और “इमली” के कारण जाने जाते है|

नवाजुद्दीन सिद्धिकी की जीवनी

फहमान खान का परिवार :

इनके पिताजी का नाम श्री शाहबाज रहमत है और माताजी का नाम फैजान शाहबाज है| इनके पिता ने मैसूर यूनिवर्सिटी से पढाई की थी और माता ने स्कूली शिक्षा बोर्ड हाई स्कूल, धरमपुरी से की थी|

इनके बड़े भाई का नाम फराज खान था जिनकी 2020 में न्युलोरोजिकल डिसऑर्डर के कारण मृत्यु हो गयी थी| फराज खान ने फरेब, मेहंदी और दुल्हन बनू में तेरी फिल्मों में काम किया था|

पिताश्री शाहबाज रहमत
माताफैजान शाहबाज
भाईफराज खान (2020में मृत्यु)
बहनज्ञात नहीं

फहमान खान की शिक्षा :

इन्होंने स्थानीय हाई स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की थी| स्कूल में यह कला और खेल में रूचि रखते थे| कॉलेज राज्य विश्वविद्यालय से की| ये कॉलेज में युवा उत्सव में भी भाग लेते थे|

पंकज त्रिपाठी की बायोग्राफी 

फहमान खान की शारीरिक संरचना :

हाइट173 सेमी

1.73 मीटर

5 फिट 8 इंच

वेट80 kg

187 पाउंड

आँखों का कलरकाला
बालों का कलरकाला
शारीरिक संरचनाछाती – 42 इंच

कमर – 36 इंच

बाइसेप्स – 16 इंच

फहमान खान का करियर / fahmaan khan biography in hiindi :

टीवी सीरियल में आने से पहले भी ये कॉलेज में छोटे-मोटे कार्यक्रम में भाग लेते थे तथा 2014 में इन्होंने एक शोर्ट फिल्म “वेर जॉइंट्स” में रोल किया था| इनके टीवी करियर की शुरुआत 2015 में “ये वादा रहा” टीवी सीरियल से हुई थी|

2017 में “कुंडली भाग्य” और “क्या कसूर है अमला का?” जैसे टीवी सीरियल में काम किया| इन सीरियल में ज्यादा बड़ी भूमिका तो नहीं मिली थी लेकिन फिर भी टीवी के करियर में इनके आगे के रास्ते आसान हो गये थे| इसके साथ 2019 में ही इन्होंने टीवी सीरियल “इश्क में मरजावां” में अपनी छोटी सी भूमिका रणधीर खुराना के किरदार में निभाई

उसके बाद ये ऑल्ट बालाजी शीर्षक की अडल्ट वेब सीरीज “गन्दी बात” में रोल प्ले किया था जो की 2019 में आयी थी|  इस वेब सीरीज में इन्होंने सोमा की भूमिका निभाई थी| सोनी टीवी के हिट सीरियल “मेरे डैड की दुल्हन” ’में रणदीप मेहंदीरत्ता की भूमिका निभाई थी|

2020 में इन्होंने टीवी सीरियल “मनफोड़गंज की बिन्नी” में राहुल पांडे की भूमिका निभाई और इस सीरियल ने इनकी किस्मत बदल दी| इस सीरियल के बाद इन्हें तुरंत ही 2021 में आये टीवी सीरियल “इमली” में काम मिल गया जिसमें इन्होंने आर्यन सिंह राठोड़ की भूमिका निभाई थी| तत्पश्चात इन्होंने “अपना टाइम भी आएगा” टीवी सीरियल में अपनी भूमिका वीरप्रताप सिंह राजावत के किरदार में निभाई|

fahmaan khan serials | फहमान खान टीवी सीरियल :

सालसीरियलभूमिका
2015ये वादा रहाकैमियो
2017क्या कसूर है अमला का?सूवीर मलिक
2019इश्क में मरजावांरणधीर खुराना
2019-2020मेरे डेड की दुल्हनरणदीप मेहंदीरत्ता
2020-2021अपना टाइम भी आएगावीरप्रताप सिंह राजावत
2021इमलीआर्यन सिंह राठोड़
2018“होम इट्स ए फीलिंग” (वेब सीरिज) –
2020मनफोडगंज की बिन्नी (वेब सीरिज)राहुलपांडे

fahmaan khan instagram :

इनके instagram पर 132k से ज्यादा फोलोवर्स है| इनके instagram अकाउंट को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें|

fahmaan khan biography in hindi – fahmaan khan interview :

फहमान खान की पसंद :

अभिनेत्रीलूना ब्लेज़, पीटन लिस्ट, वेरा फ़ार्मिगा
अभिनेताटॉम हॉलैंड , जेसन मोमोआ
खिलाड़ीसचिन तेंदुलकर, विराट कोहली
गानाताबिश पाशा द्वारा अधुरा
पसंदीदा संगीतकारसेलेना गोमेज़ो, बिली इलिश, एरियाना ग्रांडे

fahmaan khan girlfriend, wife :

इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है इनके एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम नेहा जाविद है|

फहमान खान की नेटवर्थ :

इनकी नेटवर्थ 5-6 करोड़ है और इनके पास एक BMW कार भी है|

फहमान खान के बारे में कुछ तथ्य :

  • क्या फहमान सिगरेट पीते है? ज्ञात नहीं
  • क्या फहमान शराब पीते है? ज्ञात नहीं
  • फहमान खान में टीवी सीरियल में आने से पहले 9 सालों तक थियेटर में काम किया था|
  • 2019 में इन्होंने एक संगीत एल्बम ‘तेरे बिना’ में काम किया था|

उम्मीद करता हु fahmaan khan biography in hindi लेख आपको अच्छा लगा होगा| अगर आपको फहमान खान के बारे में और अधिक जानकारी पता है तो आप हमें बता सकते हो|

घन्यवाद 

WRITER – ABHISHEK SANEL 

यह भी पढ़े

मनोज वाजपेयी की जीवनी

3 thoughts on “fahmaan khan biography in hindi – age, wife, girlfriend, brother, height, serials, family”

Leave a Reply