Himeesh Madaan Biography in Hindi, wikipedia, age, networth, wife, education qualification, family, youtube

Himeesh Madaan Biography in hindi, age, networth in rupees, instagram, wikipedia, wife, family, brother, father, (हिमेश मदान का जीवन परिचय, उम्र, आयु, नेटवर्थ, वाइफ, पिता, भाई)

Himeesh Madaan wikipedia, age, networth, wife

नामहिमेश मदान
पेशामोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, Influencer, Trainer
जन्मदिन11 दिसंबर 1984
उम्र38 वर्ष (2022 तक)
जन्मस्थानउत्तर प्रदेश, नोएडा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीगुंजन मदान
धर्महिन्दू
राशिकर्क
शौककिताबे पढ़ना, पढ़ाना

हिमेश मदान का जीवन परिचय (Himeesh Madaan Biography)

हिमेश मदान का जन्म 11 दिसंबर 1984 को उत्तर प्रदेश, नोएडा में हुआ था. ये हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखते है. हिमेश एक भारतीय मोटिवेशनल स्पीकर, यूट्यूबर, Influencer, Trainer है. ये अपने वीडियोस से काफी लोगों को प्रेरित करते है.

हिमेश मदान की शिक्षा (Himeesh Madaan Education Qualification)

हिमेश मदान ने अपनी स्कूल की पढ़ाई श्री गुरु हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से पूरी की. उसके बाद इन्होनें आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की और फिर उसके बाद एयरलाइंस में डिप्लोमा भी हासिल किया।

हिमेश मदान परिवार, वाइफ (Himeesh Madaan Family, Wife)

हिमेश मदान एक हिन्दू परिवार से सम्बन्ध रखते है. हिमेश मदान के पिताजी का नाम टी एस मदान तथा इनकी माताजी का नाम पिंकी मदान है. इनके परिवार में लगभग सभी लोग पढ़े लिखे है. हिमेश मदान की wife का नाम गुंजन मदान है. इनके भाई का नाम अवाल मदान है.

MBA चाय वाला प्रफुल्ल बिल्लोरे की बायोग्राफी

हिमेश मदान करियर (Himeesh Madaan Career)

हिमेश मदान जब स्कूल में थे तब ही उन्होंने अपने करियर को एक अलग दिशा में ले जाना शुरू कर दिया. स्कूल के बाद जब उनके सारे दोस्त ग्रेजुएशन के बारे में सोच रहे थे उस समय हिमेश मदान ने अपने करियर को एक अलग दिशा दी. उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ट्रेवल कंपनी में एक सेल्स मेन के बारे में काम करना शुरू कर दिया. कुछ ही समय में उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिससे उनको United Airlines से काम करने का ऑफर आया. जहाँ पर इन्होनें 3 से 4 सालों तक काम किया तथा अपनी मेहनत के दम पर 4 बार प्रोमोशन भी हासिल किया.

इन सब हिमेश मदान ने अपना खुद का बिज़नेस करने की सोची लेकिन उस बिज़नेस में उनके बहुत बड़ा नुकसान हो गया था. जिसके कारण इनकी कंपनी बंद हो गयी. उन्होंने एक कंपनी Fortune 500 में काम करना शुरू किया। यंहा पर भी काफी वक़्त बिताने के बाद उन्होंने इस कंपनी को छोड़ दिया।

Future-Generali, LIC, Paytm, Tata Motors, Sony जैसी कई बड़ी कंपनियां उनकी Client है. Lions Club, Rotary, JCI के वे रेगुलर Speaker भी हैं।

हिमेश मदान एक मोटिवेशन स्पीकर है इसके पीछे एक छोटी सी कहानी है –

हिमेश मदान हमेशा की तरह ट्रेनिंग असाइनमेंट के लिए gt रोड से जा रहे थे उस वक्त एक लड़का एक चलती बस से कूदकर उनकी कार के सामने गिर गया उस समय हिमेश सर गाड़ी के ब्रेक लगाये उस वक्त लड़के की जान तो नहीं गयी लेकिन उसके शरीर पर काफी चोटें आई. उस लड़के को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. बस से गिरते वक्त उस लड़के ने एक नोट लिखा “माँ मुझे माफ़ कर देना” यह बात हिमेश सर के दिमाग में काफी बार आयी. तो हिमेश मदान ने युवाओं को मोटीवेट करने के बारे में सोचा.

उसके बाद हिमेश मदान ने 2007 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया और लोगों को प्रेरित करना शुरू करना शुरू किया. और वे अपने चैनल पर रेगुलर वीडियोस अपलोड करते है.

हिमेश मदान सोशल मीडिया अकाउंट (Himesh madan social media account)

youtubeclick here
instagramclick here
twitterclick here
linkedinclick here
websiteclick here
facebookclick here

Himesh madan Contact Number

Contact Number+91-9910131093

उम्मीद करता हु की Himeesh Madaan Biography लेख आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपका एस लेख में कोई भी सुझाव हो तो आप हमें ईमेल कर सकते हो.

Leave a Reply