आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय (2022) | IAS Ria Dabi Biography in hindi

Ria Dabi Biography – दोस्तों आज हम रिया डाबी की बायोग्राफी पढ़ने वाले है. आपको बता दे की रिया डाबी upsc 2015 की topper टीना डाबी की छोटी बहन है.

 रिया डाबी का जीवन परिचय -विकी, उम्र, जाति (ria dabi wikipedia in hindi, age, caste, date of birth)

नाम रिया डाबी
जन्म स्थान मध्यप्रदेश , भोपाल
जन्म तारीख  12 जुलाई 1998 (रविवार)
आयु24
पेशाआईएएस अधिकारी
बहनटीना डाबी
धर्महिन्दू
जातिअनुसूचित जाति (SC)
राशिकर्क
गृहनगरबीएसएनएल कॉलोनी काली बारी मार्ग, दिल्ली

रिया डाबी का जीवन परिचय, धर्म (Ria Dabi age, Biography, Religion)

Ria Dabi Biography in hindi – रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुवा था. 2022 के अनुसार रिया डाबी 24 साल की है. रिया डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी और माता का नाम हिमनी डाबी है. रिया डाबी के माता-पिता ने upsc इंडियन इंजीनियरिंग सिविल IES परीक्षा पास की थी. टीना डाबी ने upsc 2015 में AIR1 हासिल किया था. रिया डाबी हिन्दू धर्म से है.

बेस्ट मोटिवेशन स्पीकर संदीप माहेश्वरी जी की बायोग्राफी 

रिया डाबी का परिवार, माता-पिता, बहन (ria dabi family, parents, sister)

रिया डाबी के पिता का नाम जसवंत डाबी है जो की बीएसएनएल के महाप्रबंधक है और माता का नाम हिमानी डाबी है जो की एक पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) अधिकारी है. इसके अलावा रिया डाबी की एक बड़ी बहन है जिनका नाम टीना डाबी है. जब टीना डाबी 7th कक्षा में थी उस परिवार दिल्ली आ गया.

पिताजसवंत डाबी (बीएसएनएल के महाप्रबंधक)
माताहिमानी डाबी (पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) अधिकारी)
बहनटीना डाबी (upsc 2015 में AIR1)

रिया डाबी की शैक्षिक योग्यता, वैकल्पिक विषय (ria dabi optional subject, educational qualification)

डाबी की शिक्षा दिल्ली से ही शुरु हुई जिसमें उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मेरी ,दिल्ली स्कूल से हुई बाद में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली से ग्रेजुएसन की थी. उन्होंने कॉलेज के साथ ही upsc परीक्षा की तेयारी करना शुरु कर दी लेकिन उस टाइम उसके लिए दोनों को संभाल पाना मुस्किल था फिर ग्रेजुएसन करने के बाद upsc की तेयारी करना शुरु कर दिया. वास्तव में रिया ने upsc परीक्षा की तेयारी 2019 में शुरु की थी और उनका वैकल्पिक विषय पोलिटिकल साइंस से की है.

स्कूलकॉन्वेंट ऑफ़ जीसस & मैरी, दिल्ली
कॉलेजलेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन, दिल्ली
शिक्षाB.A. पोलिटिकल साइंस

रिया डाबी लम्बाई, वजन (ria dabi height, weight)

वजन56 किलोग्राम
123 पाउंड
लम्बाई165 सेंटीमीटर
1.65 मीटर
5 फिट 5 इंच
आँखों का कलरकाला
बालों का कलरभूरा

सबसे दबंग IPS अंकिता शर्मा की बायोग्राफी

रिया डाबी upsc मार्कशीट, पूर्वपरीक्षा अंक, मार्कशीट, प्रयास (ria dabi upsc marksheet, prelims marks, main marksheet)

Ria Dabi Biography – upsc की तेयारी करने की प्रेरणा अपनी बहन टीना डाबी से आयी जिन्होंने upsc 2015 में AIR 1 रेंक हासिल की थी| वह upsc की तेयारी के लिए कोचिंग जाती थी और दिन में 10 घंटे तक रिया डाबी पढाई करती थी| रिया डाबी का कहना है की upsc की तेयारी के लिए आपको बहुत सारी चीजों का त्याग करना होगा| इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, अनुशासित और धेर्य रखना होता है| आपको अपने   सामाजिक जीवन को भी छोड़ना पड़ता है| अंततः रिया ने upsc 2020 में air 15 रेंक हासिल करली|

ria dabi prelims marks

गंगुबाई काठियावाड़ी की सच्ची कहानी – एक प्रतिष्ठित परिवार की लड़की बनी माफिया डॉन

रिया डाबी upsc main, upsc coaching

रिया डाबी के upsc परीक्षा में कुल 1021 अंक आये थे जिनमे से मुख्य परीक्षा में 859 अंक और साक्षात्कार में 162 अंक हासिल किये.

रिया डाबी ने upsc की अच्छी तैयारी के लिए रवि कोचिंग सेंटर, IAS कोचिंग सेंटर वजीराम और ओल्ड राजिंदर नगर, नई दिल्ली कोचिंग सेंटर को जॉइन किया. कोचिंग के आलावा रिया 10 घंटे अलग से ओर पढ़ती थी.

UPSC 2020, coaching name

युपीएसी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुवा है. जिनमें से पहले स्थान पर बिहार के शुभम कुमार(roll number 1519294) है जिनका वैकल्पिक विषय एन्थ्रोलोजी थी. ईन्होंने IIT बोम्बे से सिविल इंजीनियरिंग में बी टेक की डिग्री पूरी करने के बाद upsc परीक्षा की तेयारी करना शुरु किया. दुसरे स्थान पर भोपाल की जाग्रति अवस्थी(0415262) है जिनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र है और इन्होनें मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (MANIT) भोपाल से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

रिया डाबी को टीना डाबी के कारण पहले से ही प्रसिद्धि मिली हुई थी लेकिन upsc 2020 में AIR 15 हासिल करने के बाद रिया को और ज्यादा प्रसिद्धि मिल गयी. टीना डाबी को upsc 2015 में AIR 1 मिलने के बाद से रिया ने upsc की तेयारी करना शुरु कर दिया.

एक माध्यम वर्गीय परिवार की लड़की मीनाक्षी साणेल बनी वैज्ञानिक

रिया डाबी शादी, प्रेमी, पति (ria dabi marriage, boyfriend, husband)

रिया डाबी एक होनहार लड़की है जिन्होंने upsc में 15वीं रेंक हासिल की. हमने उनके सोशल मीडिया पर काफी शोध किया लेकिन हमें उनके निजी जीवन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली. इसलिए हम उनके स्टेटस को अभी सिंगल ही मान रहे है.

रिया डाबी इंस्टाग्राम, ट्विटर (ria dabi instagram, twitter)

रिया डाबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 421 हजार से ज्यादा फोलोवर है और ट्विटर पर 2897 से ज्यादा फोलोवर है.

instagramयहाँ क्लिक करें
twitterयहाँ क्लिक करें

पसंदीदा चीजें

किताबें पढ़ना, यात्रा करना आदि.

लोगों के द्वारा रिया डाबी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

रिया डाबी कौन है

रिया डाबी एक आईएएस अधिकारी है जिन्होंने upsc 2020 में अखिल भारतीय रेंक 15 हासिल की.

रिया डाबी की जन्म दिनांक क्या है

12 जुलाई 1998

रिया डाबी वर्तमान में कहाँ तैनात हैं

राजस्थान कैडर

क्या रिया डाबी आईएएस है

हाँ रिया डाबी आईएएस है| उन्होंने युपीएससी 2020 में AIR 15 हासिल किया है.

निष्कर्ष(conclusion):- इस लेख में हमने यह पढ़ा की कैसे रिया डाबी ने मेहनत करके एक आईएएस अधिकारी बनकर दिखाया| इसके दौरान उन्होंने अपने सामाजिक जीवन के साथ-साथ और भी काफी चीजों को छोड़ दिया था| रिया डाबी ने अपनी जिन्दगी को एक सही मार्ग दिखाया जिसके कारण उन्होंने अपनी लाइफ में सफलता हासिल की है|

उम्मीद करता हू ‘Ria Dabi Biographyलेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सरे सवालों का जवाब मिल गया होगा| इस लेख में अगर मुझसे कोई सवाल या जवाब छुट गया हो तो आप हमें CONTECT US में जाकर ईमेल कर सकते है और आपको ये लेख पढ़कर कैसा लगा जरुर बताइए| अगर आप हमारे बारे में जानना चाहते है तो ABOUT US में जाकर हमारे बारे में जान सकते है. 

धन्यवाद 

AUTHOR – ABHISHEK SANEL

3 thoughts on “आईएएस रिया डाबी का जीवन परिचय (2022) | IAS Ria Dabi Biography in hindi”

Leave a Reply